पटना (PATNA) : राजधानी में आज बड़ी संख्या में डायल-112 के कर्मियों ने भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया है. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे इन कर्मियों ने अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया. साथ ही इस दौरान उन्होंने जामकर नारेबाजी भी की है.
कर्मियों की मुख्य मांगें :
1. समान काम के लिए समान वेतन दिया जाए
2. ड्राइवर के साथ दुर्घटना होने पर उचित मुआवजा सुनिश्चित किया जाए
3. डायल-112 चालक को राजकर्मी का दर्जा प्रदान किया जाए
भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर डायल-112 कर्मियों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगों पर सरकार ठोस कदम नहीं उठाती, वे आंदोलन जारी रखेंगे. साथ ही उनका कहना है कि लगातार सरकार से गुहार लगाने के बावजूद उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है. ऐसे में अगर यही स्थिति रही तो वह कोई बड़ा कदन उठाने को मजबूर हो जाएंगे. इधर अचानक हुए इस धरना-प्रदर्शन से भाजपा कार्यालय के आसपास हलचल तेज हो गई. हालांकि फिलहाल पुलिस बल तैनात कर स्थिति पर नजर रखी जा रही है.
Recent Comments