दुमका(DUMKA):दुर्गा पूजा जैसे पर्व पर जब पूरा देश शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की आराधना में लीन था, इसके बाबजूद दुमका जिला के हंसडीहा थाना क्षेत्र में  गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया.  हंसडीहा में स्टेज प्रोग्राम करने वाली एक 21 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. देवघर जिला की रहने वाली युवती ने तीन युवकों के खिलाफ लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. हंसडीहा थाना प्रभारी ताराचंद्र ने बताया कि युवती ने 2 अक्टूबर को थाना में घटना की लिखित जानकारी दी जिसपर पुलिस ने थाना कांड संख्या 81/25 के तहत बीएनएस की धारा 137(2), 127(2), 70(1), 303(2) में मामला दर्ज किया है. थानेदार ने बताया कि तीनों नामजद अभियुक्तों-सौरभ कुमार, राजन राज और पारस यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.

स्टेज प्रोग्राम करने के लिए कार से हंसडीहा लाया गया युवती को

युवती ने अपने आवेदन में बताया है कि वह देवघर में रहती हैं और स्टेज शो (आरकेस्ट्रा) में गाना गाती है. बीते 28 सितंबर को उसे एक नंबर से फोन आया था जिसमें बताया गया था कि हंसडीहा में एक स्टेज प्रोग्राम करना है. बात होने के बाद तीन युवक सफेद रंग की कार से उसे लेने के लिए पहुंचे थे. तीनों युवक उसे सफेद कार से हंसडीहा लेकर आए. जब उसने पूछा कि प्रोग्राम कहां है तो उसे एक कमरे में यह कहकर ले जाया गया कि प्रोग्राम के लिए अन्य कलाकार रुम में है. जब वह रुम में गई तो तीनों युवक जिनका नाम सौरभ कुमार, राजन राज और पारस यादव है, ने उसके मुंह में कपड़ा डाल, हाथ पैर बांध कर बारी बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान ब्लीडिंग की वजह से उसकी तबियत बिगड़ गई तो युवकों ने उसका मोबाइल फोन और पैसे छीन लिए. इधर हंसडीहा चौक पर घटित हुई इस घटना से कई सवाल भी उठ रहे हैं. आरोपी राजन राज के परिजनों के अनुसार राजन इस घटना में शामिल नहीं था, एक साजिश के तहत उसे आरोपी बना दिया गया है.

रिपोर्ट: पंचम झा