दुमका (DUMKA): दुमका के दुधानी स्थित प्लस टू आश्रम स्कूल में शरारती तत्वों ने शुक्रवार की देर रात स्कूल में जांच के बाद कमरे में रखीं मैट्रिक के कई विषय की उत्तरपुस्तिका पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी. आग से करीब 250 कापियां पूरी तरह से जल गई, जबकि 650 से अधिक आंशिक रूप से जल गई. सभी कापियां दूसरे जिले की थी. जांच के बाद विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक सह मूल्यांकन केंद्र की निदेशक प्रियंका कुमारी ने नगर थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. डीईओ ने शिक्षा सचिव को सारी घटना से अवगत कराया है. पुलिस व शिक्षा विभाग ने अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है.
12 अप्रैल से शुरू हुई है उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन का कार्य
दुधानी के आश्रम स्कूल में 12 अप्रैल से मैट्रिक की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ है. रोज 200 शिक्षक कापियाें की जांच कर रहे हैं. जांच के बाद सारी कापियों को एक कमरे में रख दिया जाता है. कापियों की सुरक्षा के लिए गार्ड की भी तैनाती की गई है.
गार्ड ने कमरे से धुआं निकलता देख केंद्र के निदेशक को दी सूचना
रात करीब ढाई बजे सुरक्षा में तैनात गार्ड को कमरे से धुआं निकलता दिखा. उसने इसकी सूचना विद्यालय के समीप रहने वाली केंद्र की निदेशक प्रियंका को दी. प्रियंका ने डीईओ को इसकी जानकारी दी और खुद आग बुझाने के लिए दौड़ पड़ी. उन्होंने गार्ड की मदद से पानी डालकर किसी तरह से आग पर काबू पाया. कमरे में पेट्रोल या डीजल जैसे ज्वलनशील पदार्थ की बदबू भी महसूस हुई. सूचना पर डीईओ नगर थाना की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. पहले तो अधिकारियों ने कहा कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. लेकिन जांच के बाद शरारती तत्वों की हरकत सामने आई.
डीसीएलआर ने स्कूल पहुंच कर की मामले की जांच
उत्तरपुस्तिका में आग लगने की सूचना मिलते ही शनिवार को डीसीएलआर अब्दुस समद मौके पर पहुंचे और डीईओ के साथ पूरे कमरे का जायजा लिया. समद ने बताया कि प्रथम दृषटया में यह शरारती तत्वों की हरकत लग रही है. जितनी भी कापियां जली है, सभी दूसरे जिले की हैं. अब जांच के बाद पता चलेगा कि आग कैसे लगी.
250 कापियां पूरी तरह जलकर हुई राख: डीईओ
जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने बताया कि आग से 250 कापियां पूरी तरह से जल गई हैं. आग और पानी की वजह से करीब 650 कापियां बेकार हो गई हैं. सारी कापी की जांच हो चुकी थी और नंबर भी दे दिया गया था. आग से कापियों के अलावा कुर्सी, टेबुल, एलसीडी प्रिंटर, मेज, दीवार घड़ी भी जली है. बताया कि नगर थाना में अज्ञात पर मामला दर्ज कराने के बाद शिक्षा सचिव को सारी घटना से अवगत करा दिया गया है. पुलिस व विभाग अपने स्तर से जांच करेगा. सारी कापियां सभी विषय की थीं.
खिड़की के रास्ते डाला ज्वलनशील
पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि शरारती तत्वों ने खिड़की में प्लास्टिक डालकर पहले कमरे में ज्वलनशील पदार्थ डाला और इसके बाद उसी प्लास्टिक से आग लगा दी. पुलिस को खिड़की के पास जली हुई प्लास्टिक मिली है.
रिपोर्ट व आदेश मिलने पर मिलने पर होगी कार्रवाई: ओएसडी
जैक के ओएसडी डा. अश्विनी यादव का कहना है कि डीईओ ने अपनी रिपोर्ट शिक्षा सचिव व जैक के अध्यक्ष को मेल कर दी है. अभी उन्हें रिपोर्ट नहीं मिली है. अध्यक्ष जिस बिंदु पर जांच का आदेश देंगे, उसी पड़ताल की जाएगी.
रिपोर्ट: पंचम झा
Recent Comments