दुमका(DUMKA): दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बैनागड़िया के कौवामहल गांव में नक्सलियों के नाम से धमकी भरे कई पोस्ट चिपकाए गये हैं. यह पोस्टर टेलरिंग का काम करने वाले खुर्शीद आलम के टेलर दुकान के बाहर चिपका कर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है. पोस्टर में लिखा है खुर्शीद अंसारी , पिता - आयूब अली , तुम्हारा सालबदरा में जो जमीन निकला है वह हमारे हवाले कर दो नहीं तो तुम्हारा अंजाम बुरा होगा भाकपा (माओवादी). इस पोस्टर के मिलने के बाद इलाके में खलबली मच गई है. सूचना पर शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पोस्टर को अपने कब्जे में लिया है. थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने बताया कि प्रथम दृष्टया असामाजिक तत्वों की करतूत लग रही है. जमीन विवाद में इस तरह के पोस्टर चिपकाए गए हैं. पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच में जुटी है. जांच कर दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
ज्ञात हो कि दुमका जिला का शिकारीपाड़ा थाना नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहा है. बीते वर्षों में नक्सली संगठन द्वारा यहां कई घटनाओं को अंजाम दिया गया था, लेकिन हाल के वर्षों में यह जिला नक्सल मुक्त जिला की श्रेणी में रखा गया है.
रिपोर्ट: पंचम झा
Recent Comments