बांका(BANKA) : बिहार के बांका जिले के बौंसी में बिहार झारखंड के बड़े कारोबारी वीर अग्रवाल के आवास पर ईडी की टीम ने छापेमारी की है. मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे झारखंड नंबर की दो इनोवा कार से ईडी के अधिकारी पहुंचे और सीधे कारोबारी के बौंसी बाजार के डैम रोड स्थित आवास पर छापेमारी की.
डैम रोड स्थित आसपास रहने वाले लोगों को छापेमारी की भनक तक नहीं लगी. डैम रोड पर हुई इस छापेमारी की सूचना मिलते ही पूरे बाजार में हड़कंप मच गया. मालूम हो कि वीर अग्रवाल की कंपनी आरसीपीएल बड़ा नाम है और बिल्डर होने के साथ सड़क निर्माण व पुल निर्माण का काम करती है. वे मूल रूप से बौंसी के रहने वाले हैं और बिहार झारखंड समेत देश के कई राज्यों में उनका कारोबार फैला हुआ है. कुछ साल पहले यहां आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की थी. शाम को एक कैश वैन घर पर आई और घर के पोर्टिको में खड़ी हो गई. फिर कुछ कर्मचारी पैसों से भरे दो सूटकेस लेकर आए. उन्होंने उसे कैश वैन में लोड किया और रात करीब 8 बजे चले गए. हालांकि, ईडी के अधिकारी जब्त सामान के बारे में कुछ भी कहने से बच रहे हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि भारी मात्रा में नोट बरामद हुए हैं. देर रात करीब 9 बजे ईडी के अधिकारी घर से निकले और अपनी गाड़ियों में बैठकर चले गए.
Recent Comments