रांची(RANCHI): राजधानी रांची के डोरंडा कुसई कॉलोनी के एक अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग करते वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो को कोयलंचल शांति सेना के नाम से आपलोड किया गया. जिसमें बताया कि एनटीपीसी चतरा में गोली बारी करने वाले राहुल गैंग के खिलाफ यह चेतावनी है. साथ ही पोस्ट में 40 राउंड गोली चलाने की बात कही है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

 

बता दे कि वीडियो 16 घंटे पहले अपलोड किया गया है. जिसमें चार युवक हाथ में हथियार लेकर अपार्टमेंट के बाहर दिख रहे है. इस वीडियो के साथ पोस्ट भी लिखा गया है. जिसमें बताया कि कोयलांचल में कोई भी कोयला कंपनी के ऊपर अगर कोई घटना को अंजाम देता है तो उसे सबक कोयलांचल सेना सिखाएगी. पोस्ट में चेतावनी भी दी गई की अगर राहुल गैंग कोयलांचल में कही एक भी गोली चलाता है तो उसके बदले अगली बार अपार्टमेंट में अंदर घुस को गोली मरेंगे.       

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है. डोरंडा पुलिस अपार्टमेंट के पास पहुंच कर जांच कर रही है. आस पास लगे CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है. साथ ही वहाँ मौजूद सुरक्षा गार्ड से जानकारी ली जा रही है.             

वायरल वीडियो पर सिटी एसपी पारस राणा ने बताया की वायरल वीडियो की सत्यातता की जांच की जा रही है. वीडियो के AUDIO में अलग आवाज है. वीडियो सामने आने के बाद पूरे मामले की जांच की जा रही है. दहशत फैलाने के लिए इस तरह का वीडियो बना कर पोस्ट किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर जल्द ही आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजेगी