साहिबगंज(SAHIBGANJ): साहिबगंज जिले के पुराने सदर अस्पताल में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में कुल 85 रोगियों की आंखों से संबंधित विभिन्न समस्याओं की जांच की गई. शिविर का आयोजन समुदाय में नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और आंखों की बीमारियों का समय रहते पता लगाने के उद्देश्य से किया गया था. शिविर के दौरान जांच में 19 रोगियों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई, जिन्हें आगे की सर्जरी के लिए सदर अस्पताल साहिबगंज रेफर किया गया. वहीं, शेष 66 रोगियों को अपवर्तक त्रुटियों एलर्जी और संक्रमण जैसी सामान्य आंखों की समस्याओं के लिए आवश्यक प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया. मौके पर उपस्थित चिकित्सकों ने मरीजों को नियमित नेत्र जांच की महत्ता और आंखों की देखभाल से संबंधित आवश्यक सुझाव भी दिया है.
बता दें कि, इस स्वास्थ्य शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल वर्मा और उनकी सहायिका ललित मुर्मू ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं. दोनों ने पूरे शिविर के दौरान सभी रोगियों की जांच कर उन्हें उचित सलाह और उपचार दिया. बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी ने शिविर की सफलता को दर्शाया. इस तरह के शिविर न केवल आंखों से संबंधित समस्याओं के त्वरित निदान में सहायक हैं बल्कि लोगों को नेत्र स्वास्थ्य के प्रति सजग करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर
Recent Comments