टीएनपी डेस्क (TNP DESK): जहां आज के दौर में ज्यादातर जनप्रतिनिधि बाउंसरों की घेरेबंदी और लंबी गाड़ियों के काफिले के साथ चलते हैं.वहीं जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास ने एक अलग और सादगी भरा रास्ता चुना है. बता दें न लालबत्ती, न कोई सुरक्षा का बड़ा तामझाम, और न ही कोई वीआईपी कल्चर,बल्कि जनता के बीच सीधे पहुंचने वाली एक सच्ची, सरल जनप्रतिनिधि के रूप में वह काफी चर्चाओं में हैं.
कभी टोटो से यात्रा, तो कभी साइकिल चलाना
विधायक पूर्णिमा दास को बीते कुछ दिनों पहले उनके मायके ने टोटी से यात्रा करते हुए देखा गया था और अब हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो साइकिल चलाती नजर आ रही है. ऐसे में वे न केवल आम जनता की समस्याएं सुनती हैं, बल्कि उन्हीं की तरह आम जिंदगी भी जीती है. उनका मानना है कि जनप्रतिनिधि का काम केवल यह नहीं है कि वो सिर्फ मंच पर जा कर भाषण देना, आम जानती से मिलना उनकी समस्या की सुनना भी है.
संडे को फंडे बनती है विधायक जी
हर रविवार को वे अपने परिवार के लिए खुद खाना बनाती हैं. बता दें बीते रविवार को ही उन एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो खाना बनते नजर आ रही हैं, इससे विधायक यह भी संदेश दे रही हैं कि राजनीति का काम चाहे कितना भी जरूरी क्यों ना हो, लेकिन अपने घर-परिवार की जिम्मेदारियों को कभी नहीं भूलना चाहिए. रविवार को पूर्णिमा दास खुद रसोई में खाना बनाती हैं, परिवार को समय देती हैं और एक आदर्श बहू और मां की भूमिका निभाती हैं.
जनता से जुड़ाव ही असली पहचान
विधायक का मानना है कि जनता से जुड़ाव केवल चुनाव के समय नहीं, बल्कि हर दिन होना चाहिए. वे पैदल चलकर मोहल्लों में जाती हैं, लोगों की समस्याएं सुनती हैं और उन्हें मौके पर ही हल करने की कोशिश करती हैं. यही वजह है कि आम लोगों के बीच उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है.
राजनीति में नई मिसाल
पूर्णिमा दास जैसे नेता अभी के समय में राजनीति में एक नई मिसाल पेश कर रही हैं. जब अधिकांश नेता सुरक्षा घेरों और काफिलों में घिरे रहते हैं. तब उनका आम जीवन जीना और सादगी से जनता के बीच रहना यह दिखाता है कि राजनीति में बदलाव संभव है अगर नीयत साफ हो और सोच जनता के हक में हो. जहां आज के दौर में ज्यादातर जनप्रतिनिधि बाउंसरों की घेरेबंदी और लंबी गाड़ियों के काफिले के साथ चलते हैं, वहीं जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास ने एक अलग और सादगी भरा रास्ता चुना है.
Recent Comments