गिरिडीह : कोडरमा के पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तिलकधारी प्रसाद सिंह अब इस दुनिया में नहीं रहे. सोमवार की दोपहर लगभग 3 बजे उनका निधन हो गया. वे 87 वर्ष के थे और काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. विगत कुछ दिनों से शहर के नवजीवन नर्सिंग होम के आईसीयू में वे भर्ती थे. तिलकधारी प्रसाद सिंह के निधन से राजनीतिक के एक युग का अंत हो गया. बता दें कि 87 वर्षीय तिलकधारी सिंह दो बार वर्ष 1984 से 1989 और वर्ष 1999 से 2004 तक कोडरमा संसदीय क्षेत्र से सांसद रहे. वे धनवार के विधायक भी रहे थे. शिक्षक की नौकरी छोड़ कर वे सार्वजनिक जीवन में उतरे थे. इस दौरान वे मुखिया, प्रमुख से लेकर जिला परिषद अध्यक्ष, विधायक व सांसद रहे. उनके निधन से राजनीतिक व सामाजिक गलियारे में शोक है. लगातार लोग उनके निधन पर शोक संवेदना प्रकट कर रहे हैं
रिपोर्ट: दिनेश कुमार रजक, गिरिडीह
Recent Comments