पलामू(PALAMU): पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता कमलेश कुमार सिंह ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर कहा कि आतंकवादियों का यह कृत माफ करने के काबिल नहीं है. उन्होंने सभी मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की.उन्होंने कहा कि इस घटना ने देश के 140 करोड़ लोगों को झकझोर दिया है. इसका करारा जवाब पाकिस्तान को मिलेगा. पाकिस्तान को सबक सिखाने की तैयारी देश ने कर ली है.
प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी के मजबूत हाथों में देश की बाग डोर है. इस बार पाकिस्तान कटोरा लेकर भीख मांगने के लायक भी नहीं बचेगा. घटना के बाद झारखंड में जश्न मनाने और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पहलाम आतंकवादी हमले की मानसिकता वाले लोग झारखंड में भी हैं. वर्तमान झारखंड सरकार में भी ऐसे लोग हैं, जो शरीया को संविधान से ऊपर मानते हैं. ऐसे लोगों को मंत्रिमंडल से तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए. कमलेश सिंह ने कहा कि पहलगाम के आतंकवादी हमले में धर्म पूछ कर गोली मारने वाले आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है.
शुक्रवार को दो आतंकवादियों के घरों को उड़ाया गया है, जो स्वागत योग्य कदम है. उन्होंने कहा कि भारत की अखंडता नरेंद्र मोदी की सरकार में और मजबूत हुई है. यहां सभी लोग मिलजुल कर रहते हैं. इसे तोड़ने का पाकिस्तान असफल प्रयास पहले भी करता रहता है. उन्होंने कहा कि हमारे जांबाज सैनिक इस बार पाकिस्तान का वह हश्र करेंगे की आने वाले समय में भारत की ओर आंख उठा कर देखने की भी कोई देश हिम्मत नहीं करेगा.
Recent Comments