टीएनपी डेस्क: एनकाउंटर में अमन साहू के मारे जाने के बाद उसके करीबियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसी के तहत उसके करीबी माने जानेवाले और सिमडेगा जेल में बंद आकाश राय उर्फ मानू राय को सिमडेगा से मधुपुर जेल में शिफ्ट किया जाएगा. इससे संबंधित आदेश गुरुवार को जारी किया गया गया है. कोर्ट ने सिमडेगा जेल में बंद आकाश राय को सुरक्षा व्यवस्था के बीच मधुपुर जेल में शिफ्ट करने को कहा है.
दूसरी ओर, कोर्ट की ओर से आदेश जारी होने के बाद आकाश राय भी डरा हुआ है. उसे यह भय सता रहा है कि कहीं उसका भी हाल अमन साहू जैसा न हो जाए. इसको लेकर उसने भी कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई है. सिमडेगा जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेशी के दौरान आकाश राय ने कोर्ट से अपनी सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई. आकाश राय के मौखिक निवेदन और मामले के अभिलेख को देखने के बाद कोर्ट ने सिमडेगा-उपकारा अधीक्षक को निर्देश दिया कि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें.
आपको बता दें कि आकाश राय को सिमडेगा से मधुपुर जेल में शिफ्ट करने का इससे पहले भी आदेश दिया जा चुका है. मगर वह कई कारणों का हवाला देकर सिमडेगा जेल में ही रह गया था.
Recent Comments