गढ़वा(GARHWA): देश में ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ की चर्चा होते ही लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए टीम गठित कर दी गई. जिसके बाद से लगातर देश में एक चुनाव को लेकर बैठकों का दौर जारी है. पहले यह बैठक राजधानी व महानगरों में हुआ करती थी, लेकिन अब यह बैठक जिला स्तर पर भी होनी शुरू हो गई है. इसी क्रम में गढ़वा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स द्वारा चैंबर भवन में ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को लेकर व्यवसायियों की एक बैठक की गई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष भानू प्रताप साही उपस्थित हुए.
बैठक के माध्यम से व्यवसायी वर्ग के लोगों के बीच इस विषय को रखा गया. जिसके बाद व्यवसायियों ने इसे देश हित में बताते हुए इस अभियान को अपना समर्थन दिया. इस दौरान चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष बबलू पटवा ने कहा कि यह बहुत अच्छी पहल है. क्योंकि, हर साल किसी न किसी राज्य में चुनाव होते रहते हैं, जिससे व्यवसाय भी प्रभावित होता है. वन नेशन वन इलेक्शन के तहत जब देश में एक साथ चुनाव होंगे तो व्यवसायियों को भी काफ़ी सहूलियत होगी.
वहीं, इस मुहिम को आगे बढ़ाने वाले भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक भानू प्रताप साही ने कहा कि आज गढ़वा में चैंबर द्वारा वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर एक कार्यशला का आयोजन किया गया. कहा कि आज इस कार्यशाला के माध्यम से वन नेशन वन इलेक्शन पर समर्थन पत्र राष्ट्रपति को भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि चुनाव एक साथ होने से देश में लगभग डेढ़ प्रतिशत का जीडीपी ग्रोथ होगा.
रिपोर्ट: धर्मेन्द्र कुमार
Recent Comments