गिरिडीह : गिरिडीह के निमियाघाट थाना क्षेत्र के पोरदाग में तालाब में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से पिता पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई है. बताया जाता है कि मृतक बाइक लेकर अपने बेटा के साथ तालाब नहाने गया था. इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से पिता और पुत्र दोनों की डूबने से मौत हो गई है. जब काफी देर तक दोनों घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. जहां तालाब के पास बाइक कपड़ा मोबाइल देखा गया. इसके बाद लोगों ने तालाब में डूब कर खोजबीन शुरू की. जहां पिता और पुत्र का शव तालाब से निकला गया है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक आसनसोल का रहने वाला है और दुर्गा पूजा में अपने ससुराल आया हुआ था. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजने की तैयारी कर रही है.

रिपोर्ट: दिनेश कुमार