गिरिडीह: गिरिडीह में बालू का अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा है.  एक ओर जहां गरीब और आम लोगों को बड़ी मशक्कत से बालू मिलता है तो वहीं सरकारी कार्यों में यह बेरोक टोक प्रयोग होता है. इसका असर यह है कि बालू माफियाओं के मनोबल काफी बढ़ गया है और मनोबल कुछ ऐस वैसा नहीं बल्कि अधिकारियों के वाहन को भी टक्कर मारने से नहीं चूकते.

आपको बता दें ऐसा ही कुछ मामला तिसरी में देखने को मिला है, जहां तिसरी के अंचलाधिकारी अखिलेश प्रसाद के वाहन को बालू लदे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया. इसके बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी को चालू छोड़ कर वहां से भाग खड़ा हुआ. नतीजन बालू लदा ट्रैक्टर सड़क किनारे पलट गया. लेकिन माफियाओं की हिम्मत तो देखिए कि वे किसी दूसरे लोग को भेज कर तिसरी अंचलाधिकारी के नाक के नीचे से टेलर को अलग कर इंजिन लेकर फरार हो गए. हालांकि इस दौरान ट्रैक्टर के एक मजदूर को तिसरी पुलिस ने हिरासत में ले लिए है.

हालांकि आधिकारिक तौर पर अंचलाधिकारी अखिलेश प्रसाद ने तो कुछ नहीं बताया और न ही वह कैमरे के सामने कुछ बयान दिए. लेकिन मौखिक रूप से उन्होंने बताया कि वे तिसरी पंचायत भवन को ओर जा रहे थे, इसी बीच उन्हें बालू लदा ट्रैक्टर जाने की सूचना मिली इसके बाद वे गाड़ी को पकड़ने के लिए रवाना हुए. इस दौरान उन्हें भंडारी तिसरी मुख्य मार्ग पर बालू लदा ट्रैक्टर आता हुआ दिखाई दिया. उन्होंने कहा कि जब ट्रैक्टर चालक ने उनके वाहन को देखा तो वह ट्रैक्टर घुमाने लगा इसी बीच उनके वाहन से टक्कर हुई और उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया.

रिपोर्ट: दिनेश कुमार