धनबाद(DHANBAD): धनबाद से लेकर बोकारो तक शुक्रवार की रात गहना की दुकानें चोरों के निशाने पर रही. चोरी करने का तरीका भी लगभग एक ही था. बोकारो के सेक्टर -वन राम मंदिर मार्केट में सोने -चांदी की दुकान में सेंधमारी कर चोरी की गई. तो धनबाद के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में कोऑपरेटिव कॉलोनी मोड़ स्थित वर्मा ज्वेलर्स में भी सेंधमारी कर चोरी की गई है. इसके अलावे झरिया थाना की लोदना मोड़ स्थित दुल्हन ज्वेलर्स में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. यह अलग बात है कि यहां सेंधमारी नहीं की गई. सीधे-सीधे शटर तोड़ दिया गया.
धनबाद -बोकारो की घटना से उठ रहे सवाल
सवाल उठ रहे हैं कि क्या गहने की दुकानों को निशाना बनाने वाले एक ही गैंग के लोग है. उनका तरीका एक ही है. जानकारी के अनुसार जोड़ापोखर कोऑपरेटिव कॉलोनी मोड़ स्थित वर्मा ज्वेलर्स में पीछे की दीवार में सेंधमारी कर दुकान में घुसे चोर लॉकर तोड़कर उसमें रखे जेवरात की चोरी कर चलते बने. झरिया -सिंदरी मुख्य मार्ग पर लोदना मोड़ स्थित दुल्हन ज्वेलर्स में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. यहां चोर शटर तोड़कर दुकान में घुसे और लॉकर तोड़कर गहना ले गए. जोड़ापोखर इलाके के लोग पुलिस पेट्रोलिंग पर भी सवाल खड़ा किया है.
बोकारो के सेक्टर -1 की दुकान में की गई है सेंधमारी
इधर, बोकारो के सेक्टर -1 राम मंदिर मार्केट में जगदंबा ज्वेलर्स में सेंधमारी कर आभूषण की चोरी की गई है. दुकानदार को चोरी की घटना की सूचना शनिवार की सुबह तब लगी, जब वह दुकान खोलने पंहुचा. दुकान का शटर उठाया तो देखा कि सामान बिखरे पड़े है. दीवार के पीछे एक बड़ा सा छेद बनाया गया था और उसी से चोर प्रवेश कर घटना को अंजाम दिए. सवाल किया जा रहा है कि क्या चोरी की घटना एक ही गिरोह के लोगों ने की है? क्योंकि जोड़ापोखर की एक और बोकारो की एक दुकान में चोरी का तरीका बिलकुल एक है. सेंधमारी कर चोर प्रवेश किये और लॉकर तोड़कर गहने ले भागे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments