धनबाद(DHANBAD): निजी क्षेत्र के बिजली प्रदाताओं से बिजली लेने वाले उपभोक्ताओं पर भी झारखंड सरकार बहुत जल्द अपनी मेहरबानी दिखा सकती है. 
झारखंड सरकार ने लगभग निर्णय ले लिया है कि जिस तरह झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के उपभोक्ताओं को 200  यूनिट फ्री बिजली मिल रही है. ठीक उसी तरह निजी क्षेत्र के विद्युत आपूर्तिकर्ताओं के उपभोक्ताओं को भी यह लाभ मिलेगा.  इससे धनबाद, बोकारो और टाटा के उपभोक्ताओं को बड़ा लाभ हो सकता है.  सरकार इस निर्णय पर सहमत हो गई है.  मंत्री परिषद के पास इसकी  अनुशंसा भेजी जाएगी.  

सूत्रों के अनुसार प्रत्या युक्त विधान सभा समिति के सभापति सरयू राय को ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.  बताया गया है कि झारखंड सरकार ने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के उपभोक्ताओं को 200  यूनिट तक फ्री बिजली दे रही है.  जमशेदपुर में टाटा स्टील लिमिटेड और अन्य  एजेन्सिया  यह  बिजली दे रही है.  परंतु यहां के उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था. धनबाद में बीसीसीएल ,बोकारो में सेल भी उपभोक्ताओं को बिजली दे रही है.  ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने इसके मंथन के लिए एक समिति बनाई है. 

जिसमें 200 यूनिट फ्री बिजली का लाभ झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अलावा अन्य निजी क्षेत्र के विद्युत प्रदाताओं के उपभोक्ताओं को भी देने पर मंथन हुआ है.  मंत्री परिषद की स्वीकृति के बाद यह लाभ उपभोक्ताओं को मिलने लगेगा. सरकार के निर्णय से जमशेदपुर के अलावा सेल (बोकारो) और बीसीसीएल (धनबाद )के उपभोक्ताओं को भी लाभ मिल सकता है.  झारखंड के अन्य जिलों में भी, जहां-जहां निजी क्षेत्र से बिजली की आपूर्ति होती है, इसका लाभ वहां के उपभोक्ता भी उठा सकेंगे. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो