गुमला(GUMLA): गुमला पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है जिसमें पुलिस ने पी एल एफ आई नर्सरी संगठन के हार्डकोर नक्सली दुर्गा सिंह को उसके दो अन्य सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया है. जिले के एसपी शंभू कुमार सिंह ने बताया कि इनकी गिरफ्तारिक कम डाला थाना क्षेत्र से की गई है. एसपी ने बताया कि उन्हें गोपनीय सूचना मिली थी कि यह लोग किसी अपराधी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे जिसके बाद पुलिस टीम को विशेष रूप से गठित करके उनकी गिरफ्तारी को लेकर लगाया गया जिसमें इन लोगों की गिरफ्तारी की गई है. उनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उनके पास से कुछ हथियार बरामद हुए हैं. साथ ही साथ नक्सली पर्चा और कई मोबाइल भी बरामद किए गए हैं
गिरफ्तार नक्सली पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप का विशेष सहयोगी
एसपी शंभू कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली दुर्गा सिंह इनामी नक्सली है और साथ ही साथ यह नक्सली पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप का विशेष सहयोगी बताया जाता है. इसका प्रभाव क्षेत्रगुमला के साथ ही साथ खूंटी. सिमडेगा और चाईबासा के एरिया में पड़ता है बताया कि इसकी गिरफ्तारी के बाद इलाके में चल रहे विकास योजनाएं पूरी तरह से सही रूप से संचालित हो पाएगी. साथ ही साथ इलाके के लोग काफी शांति महसूस करेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि इसकी गिरफ्तारी के बाद इलाके से पीएलएफआई नक्सलियों का लगभग सफाया माना जा सकता है. अब एक दो नक्सली बच गए हैं जिसे जल्दी पुलिस या तो गिरफ्तार करेगी या फिर एनकाउंटर में मार गिराएगी
एसपी ने और क्या कहा
जिले के एसपी ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि उनकी गिरफ्तारी को लेकर कई दिनों से पुलिस प्रयास कर रही थी. साथ ही साथ डीजीपी द्वारा भी उनकी गिरफ्तारी को लेकर कई तरह के निर्देश दिए जा रहे थे. पुलिस ने इसी गिरफ्तारी को बहुत बड़ी गिरफ्तारी माना है और यह गिरफ्तारी केवल गुमला के लिए नहीं है बल्कि राज्य के अन्य जिलों पर भी इसका बेहतर प्रभाव पड़ेगा. एसपी ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी के बाद कई ऐसे अहम सुराग मिले हैं जिसको लेकर भी आगे छापेमारी की जा रही है और उसमें भी आगे सफलता मिलने की पूरी उम्मीद बनी हुई है।.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह गुमला
Recent Comments