धनबाद (DHANBAD) : क्या आपने कभी सुना था कि 41 करोड़ भारत के किसी प्रजाति की गाय की कीमत होगी. लेकिन भारत की गाय इतनी कीमत में विदेश में बिकी है. भारत में तो यह प्रजाति संघर्ष कर रही है लेकिन विदेशो में मुहमांगा दाम मिल रहा है. यह सुन हो सकता है कि आपकी कानों को भरोसा नहीं हो कि आंध्र प्रदेश की गाय ब्राजील में 41 करोड़ रुपए में बिकी है. लेकिन इस अजब गजब सूचना पर आपको भरोसा करना ही होगा. ब्राजील में भारत के आंध्र प्रदेश की ओंगोल गाय 4.82 मिलियन डॉलर (लगभग 41 करोड रुपए )में बेची गई है. इस गाय का नाम वियाटिना-19 है. यह गाय अब दुनिया की सबसे महंगी गाय बन गई है. इस गाय ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में 41 करोड़ की कमाई की. जिससे दुनिया के सामने आंध्र प्रदेश की समृद्ध पशुधन विरासत का प्रदर्शन हुआ है. इस नस्ल की गाय अपनी बेहतरीन अनुवांशिक ताकत के लिए प्रसिद्ध है.
ग्रीनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी इस गाय ने अपनी जगह बनाई है
ग्रीनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी इस गाय ने अपनी जगह बनाई है. आंध्र प्रदेश की इस प्रजाति की गाय डेयरी बिज़नेस के लिए अच्छी मानी जाती है. इसकी शारीरिक बनावट, गर्मी सहने की क्षमता और मांसपेशियों की संरक्षित संरचना इसे खास बनाती है. जानकारी के अनुसार इस गाय की नीलामी नियमित होती रहती है. इसके पहले 2023 में भी इसकी नीलामी हुई थी. आश्चर्यजनक बात यह है कि भारत में यह नस्ल संघर्ष कर रही है जबकि दूसरे देशों में इसे अच्छी कमाई की जा रही है. वैसे तो भारतीय संस्कृति में गाय को पवित्र माना जाता है. गाय का माता का दर्जा मिला है.
ब्राजील के मिनास गेरैस में इन दिनों जानवरों का मेला लगा है
ब्राजील के मिनास गेरैस में इन दिनों जानवरों का मेला लगा है. यहां पर भारतीय नस्ल की एक गाय ने सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिए हैं, जिसका नाम वियाटिना-19 है. गाय को 41 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा गया है. अभी तक किसी भी गाय की सबसे ऊंची कीमत है. वियाटिना-19 नेल्लोर नस्ल की गाय है. भारत के आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में इस नस्ल की गाय मिलती है. वियाटिना सफेद रंग की होती है, जो देखने नें बेहद खूबसूरत होती है. 41 करोड़ में बिकने वाली गाय की उम्र 4 साल 5 महीने है. इसने हाल ही में 'मिस साउथ अमेरिका' का टाइटल भी जीता था. दुनिया के कई देशों में इसके बछड़े भेजे गए, जिससे उन जगहों पर अच्छी नस्ल की गायें तैयार की जा सके.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments