पलामू (PALAMU) : हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में एक युवक हथियार अपने घर में बैठ कर किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था. लेकिन वह अपने मनसूबे में कामयाब नहीं हो सका. वारदात से पहले पुलिस को जानकारी मिल गयी. जिसके बाद आरोपी युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
थाना प्रभारी ने बताया कि शनिवार की शाम लगभग 04 बजे हुसैनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पथरा टाँड के पास एक युवक सुभाष कुमार चौधरी अवैध हथियार एवं गोली के साथ अपने मकान में है. सूचना के सत्यापन के बाद में थाना प्रभारी हुसैनाबाद के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया.
छापामारी दल द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए घर की घेराबंदी की गई. घर के अंदर प्रवेश करने पर एक युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा.जिसे सशस्त्र बल की मदद से पकड़ा गया. पूछताछ में उसने अपना नाम सुभाष कुमार चौधरी (उम्र 20 वर्ष), पिता - सुनील चौधरी, सा० - चनकार कस्तुरी, थाना - हुसैनाबाद, जिला - पलामू बताया. हिरासत में लेने के बाद उसकी तलाशी ली गई.
जिसमें उसके कमर के पीछे से एक देशी कट्टा, पैंट के बाएं पॉकेट से दो जिंदा गोली एवं एक मोबाइल फोन बरामद हुआ. मौके पर जप्ती सूची तैयार करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में हुसैनाबाद थाना कांड संख्या-178/25, दिनांक-12.07.2025, धारा 25(1-b)a/26 Arms Act के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Recent Comments