धनबाद(DHANBAD): सरकारी कर्मचारियों की बल्ले -बल्ले. लीजिए! सरकारी कर्मचारियों को एलटीसी (लीव ट्रैवल कंसेशन) के तहत वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा की अनुमति दे दी गई है. इसके अलावा एलटीसी के तहत कर्मचारी और अधिकारी तेजस एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनों में भी यात्रा कर सकते है. बता दें कि लीव ट्रैवल कंसेशन सरकार के कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है. इस योजना के अनुसार उन्हें 4 वर्षों में एक बार अपने गृह नगर या भारत के किसी भी हिस्से में रियायती यात्रा की सुविधा मिलती है. जानकारी के अनुसार अब तक सरकारी कर्मचारियों को एलटीसी के तहत यात्रा की सुविधा केवल शताब्दी और राजधानी जैसे ट्रेनों में ही मिल रही थी.
इस सम्बन्ध में सरकार ने निर्णय ले लिया है और सभी केंद्रीय मंत्रालय को पत्र भेज दिया गया है. सुविधा का लाभ तुरंत मिलने लगेगा. सरकार ने एलटीसी के तहत तेजस एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस, और हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा की अनुमति देकर इसे और सुविधाजनक बना दिया है. यह कदम कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) को एलटीसी के तहत विभिन्न प्रीमियम ट्रेनों की स्वीकार्यता के बारे में विभिन्न कार्यालयों-व्यक्तियों से कई सुझाव मिलने के बाद उठाया गया है.
डीओपीटी ने मंगलवार को जारी आदेश में कहा, इस विभाग ने व्यय विभाग के परामर्श से मामले पर गौर किया और यह निर्णय लिया गया है कि मौजूदा राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों के अलावा अब सरकारी कर्मचारियों की पात्रता के अनुसार एलटीसी के तहत तेजस एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा की अनुमति होगी.पात्र केन्द्रीय सरकारी कर्मचारियों को एलटीसी का लाभ उठाने पर सवेतन अवकाश के अलावा उनके द्वारा अन्य यात्राओं के लिए टिकट पर किया गया खर्च भी वापस मिल जाता है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments