धनबाद(DHANBAD): रेलवे ने  यात्रा को और ज्यादा सुरक्षित एवं आरामदायक बनाने की दिशा में एक और कदम उठाते हुए कई  ट्रेनों का परिचालन आईसीएफ कोच के स्थान पर अत्याधुनिक एलएचबी कोच से करने का निर्णय लिया है.  सूचना के अनुसार दिनांक 25.06.25 से धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13303 धनबाद- रांची एक्सप्रेस, दिनांक 25.06.25 से रांची से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13320 रांची- दुमका एक्सप्रेस, दिनांक 26.06.25 से रांची से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13304 रांची- धनबाद एक्सप्रेस,दिनांक 26.06.25 से दुमका से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13319 दुमका- रांची एक्सप्रेस में यह सहूलियत मिलेगी. 
उपरोक्त ट्रेनों में गैर वातानुकूलित चेयर कार के 14 कोच एवं वातानुकूलित चेयर कार के 01 कोच होंगे.

 इतना ही नहीं दिनांक 01.07.25 से खुलने वाली गाड़ी सं. 13305/06 धनबाद- सासाराम- धनबाद एक्सप्रेस ,दिनांक 10.07.25 से धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13331 धनबाद- पटना एक्सप्रेस, दिनांक 10.07.25 से पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13350 पटना- सिंगरौली एक्सप्रेस, दिनांक 11.07.25 से पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13332 पटना- धनबाद एक्सप्रेस,दिनांक 11.07.25 से सिंगरौली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13349 सिंगरौली- पटना एक्सप्रेस में भी सुविधा मिलेगी.  उपरोक्त ट्रेनों में साधारण श्रेणी के 06 कोच, शयनयान श्रेणी के 06 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 04 एवं द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच होंगे. 

बता दे कि एलएचबी कोच यात्रियों को अपेक्षाकृत अधिक आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान कराता है.  स्टेनलेस स्टील से निर्मित बेहतर आंतरिक सज्जा युक्त उच्च गति क्षमता वाले अत्याधुनिक एलएचबी कोच आईसीएफ कोच की तुलना में वजन में हल्के और मजबूत होते है.  कोच बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम व सस्पेंशन के साथ-साथ बेहतर आंतरिक सज्जा व शौचालय युक्त होते है.  फलस्वरूप एलएचबी कोच युक्त ट्रेनों से यात्रा अपेक्षाकृत अधिक संरक्षित, सुरक्षित व आरामदायक होती है. यह जानकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोहम्मद इकबाल ने दी है. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो