भागलपुर(BHAGALPUR):भागलपुर में आज उस समय अपरा -तफरी मच गई, जब मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भागलपुर के जदयू सांसद अचानक लड़खड़ाकर गिर गए. दरअसल आज एक दिवसीय दौरे पर भागलपुर के इंदौर स्टेडियम में चल रहे बैडमिंटन टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे थे उस कार्यक्रम में सांसद अजय मंडल भी मुख्यमंत्री के साथ चल रहे थे, इसी दौरान इंदौर स्टेडियम में सांसद अजय मंडल अचानक लड़खड़ा कर निचे गिर पड़े.
जेडीयू सांसद अजय मंडल पहुंच ICU
इसके बाद वहा मौजूद पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने उन्हें संभाला और उठाकर बगल में पड़े सोफे पर बिठाया. फिर एंबुलेंस को बुलाकर वहां से जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल इलाज के लिए भेज दिया. जहाँ कमर और पैर का एक्स-रे किया गया.इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए आईसीयू में भर्ती किया गया है. एक्स-रे रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
कमर और पैर में गंभीर चोट लगी है
बताया जा रहा है कि कमर और पैर में गंभीर चोट लगी है. फिलहाल एमपी की हालत स्थिर बताई जा रही है, घटना की सूचना मिलने पर सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचकर संसद का हाल-चाल जाना है, वहीं जिलाधिकारी और एसएसपी ने भी घटना के बारे में जानकारी ली है.
Recent Comments