रांची(RANCHI):झारखंड हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान बने हैं. बता दे की इससे पहले तरलोक सिंह हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के जस्टिस रह चुके हैं, हाई कोर्ट झारखंड के नए चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 26 में 2025 को की थी. जिसके बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.
अब यह भी जान लीजिए कि कौन है चीफ जस्टिस तरलोक सिंह
तरलोक सिंह चौहान ने शिमला से स्कूली शिक्षा और पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से लो की पढ़ाई पूरी की है. 1989 में हिमाचल प्रदेश बार काउंसिल एडवोकेट के तौर पर नामांकन लिया था. उसके बाद 2014 में उन्हें हाई कोर्ट के अतिरिक्त जज के तौर पर नियुक्त हुए और उसके बाद वो स्थाई न्यायाधीश नियुक्त कर लिए गए.
Recent Comments