पटना (PATNA) : बिहार में दरोगा और पुलिस भर्ती को लेकर सोमवार को पटना की सड़कों पर अभ्यर्थियों का गुस्सा फूट पड़ा. पटना कॉलेज से हाथों में तिरंगा लिए सैकड़ों उम्मीदवार मुख्यमंत्री आवास घेराव के लिए निकले. जहां जेपी गोलंबर पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित छात्रों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और डाकबंगला चौराहे की ओर बढ़ गए. हालात बिगड़ते देख पुलिस ने वाटर कैनन तक तैनात कर दिए.
आंदोलन में दरोगा गुरु रोशन आनंद समेत कई शिक्षक भी शामिल हुए. वहीं छात्रों का कहना है कि पिछले 17 साल से वे दरोगा और पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सरकार बार-बार आश्वासन देकर पीछे हट रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि आचार संहिता लागू होने से पहले अगर वैकेंसी नहीं आई तो लाखों युवाओं का भविष्य अधर में लटक जाएगा.
अभ्यर्थियों ने कहा कि सिपाही भर्ती परीक्षा में भी भारी गड़बड़ियां होती हैं. ऐसे में न तो प्रश्न-पत्र और ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी दी जाती है और न ही आंसर की जारी होती है. इससे पारदर्शिता पूरी तरह खत्म हो जाती है और मेहनत करने वाले छात्रों के साथ खुला अन्याय होता है. आगे अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी कि सरकार तुरंत वैकेंसी जारी करे, वरना आंदोलन और तेज किया जाएगा.
Recent Comments