टीएनपी डेस्क: भारत और बांग्लादेश एक पड़ोसी देश है. कई राज्यों से उनकी सीमा सटी हुई है. ऐसे में कई बार  घुसपैठ का मुद्दा भी खूब उछला है. लेकिन हर बार दावा कर दिया जाता है कि भारत में घुसपैठ करना नामुमकिन है. ज्यादातर झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर भाजपा हमेशा झारखंड सरकार पर निशाना साधते रहती है.  ऐसे में एक बार फिर सोशल मीडिया पर बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. लेकिन इस बार भाजपा नहीं बल्कि झामुमो ने इस मामले को लेकर भाजपा पर हमला किया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भाजपा नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी को सोशल मीडिया एक्स पर टैग करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो अपने आप में ही कई सवाल खड़े कर दे रहा है.

दरअसल, घुसपैठ को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. डेढ़ मिनट के इस वायरल वीडियो में बांग्लादेश का एक यूट्यूबर दिख रहा है और वह वीडियो में दिखा रहा है कि कैसे बांग्लादेश से भारत में एंट्री होती है. बॉर्डर क्रॉस करने से लेकर बॉर्डर की सुरक्षा के नाम पर क्या कुछ बॉर्डर पर लगा हुआ है सारी जानकारी वह इस वीडियो में दे रहा है. अब यह तस्वीर तमाम दावों की पोल खोल रही है की कैसे भारत की सीमा सुरक्षित है. साथ ही सवाल खड़े कर रही है की जब पांच से सात लड़के एक बार में बांग्लादेश से बिना किसी वीजा और पासपोर्ट के ही भारत में एंट्री कर रहे हैं तो फिर जो तस्कर हैं वह किस तरह से काम कर रहे होंगे.

बता दें कि, इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है की उधर बांग्लादेश है और इधर इंडिया है और कुछ लड़के आराम से बांग्लादेश से बॉर्डर पार कर भारत में एंट्री कर रहे हैं. वहीं, इस वीडियो के बाद अब झारखंड में बवाल मचा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने वीडियो को रिपोस्ट करते हुए लिखा है कि, ‘देखिए बाबूलाल जी कितनी आसानी से हमारे देश में बांग्लादेशी नाचते गाते घुसते हैं और आपके गृह मंत्री से लेकर असम के मुख्यमंत्री झारखंड के मुख्यमंत्री पर इसका ठीकरा फोड़ते हुए शरमाते नहीं है.’

एक तरफ साफ है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा इस वीडियो को हथियार बनाकर भाजपा को घेर रही है. क्योंकि, झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों का मामला काफी बड़ा है और दावा विपक्ष द्वारा ही किया जाता है कि सरकार के संरक्षण में घुसपैठियों को बसाया जाता है. लेकिन दूसरी तरफ इस वीडियो से अब सीमा की सुरक्षा पर सवाल खड़ा होने लगे हैं.