धनबाद(DHANBAD): झारखंड में कांग्रेस के 25 जिला अध्यक्षों की सूची शनिवार को जारी कर दी गई. इस सूची में झारखंड के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर के पुत्र का नाम जिला अध्यक्ष के रूप में नहीं है. यह अलग बात है कि राधा कृष्ण किशोर अपने पुत्र को जिला अध्यक्ष बनाने की कोशिश कर रहे थे. इस सूची में कुछ नए हैं तो कुछ पुराने भी दिख रहे है. जिनका "खूंटा" मजबूत था, वह फिर से जिला अध्यक्ष बन गए है. सूत्र बताते है कि इस सूची में झारखंड के लगभग सभी बड़े नेताओं की पसंद का ख्याल रखा गया है. राजेश ठाकुर ,सुखदेव भगत, सुबोध कांत सहाय, धीरज प्रसाद साहू, डॉक्टर इरफान अंसारी, राधा कृष्ण किशोर के पसंद का भी ख्याल रखा गया है.
सूची में दिख रहा प्रभाव का असर ,अब आगे क्या ---
कांग्रेस सूत्र बताते हैं कि जामताड़ा के दीपिका बेसरा को मंत्री इरफान अंसारी की पसंद पर फिर से जिला अध्यक्ष बनाया गया है. धनबाद के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के लिए भी कांग्रेस के विधायक सहित अन्य पैरवी कर रहे थे. बता दे कि संगठन सृजन कार्यक्रम से प्रदेश के नेताओं को लगभग दूर रखा गया था. लेकिन सूची जो सामने आई है, उससे यह नहीं कहा जा सकता कि नेताओं का प्रभाव इस सूची पर नहीं दिख रहा है.
दो विधायक और एक पूर्व मंत्री को भी मिली है जिम्मेवारी
यह अलग बात है कि झारखंड के दो विधायकों को भी जिला अध्यक्ष बनाया गया है. एक पूर्व मंत्री भी जिला अध्यक्ष बने है. रामगढ़ में विधायक ममता देवी को जिला अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि सिमडेगा में विधायक भूषण बाड़ा को जिला अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं पूर्व मंत्री जेपी पटेल को हजारीबाग का जिला अध्यक्ष बनाया गया है. इधर, यह भी चर्चा तेज है कि धनबाद ,बोकारो और जमशेदपुर में ग्रामीण और नगर जिला बनेगे. इसके लिए अलग-अलग अध्यक्ष बनाए जाएंगे. सूत्र बताते हैं कि प्रस्ताव प्रदेश से भेज दिया गया है. तीनों जिलों में जनसंख्या के आधार पर यह बदलाव किए जाने की तैयारी है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो

Recent Comments