टीएनपी डेस्क (TNP DESK): झारखंड के छात्रों को मिलने वाले छात्रवृत्ति की आस पर न जाने कब पूर्ण विराम लगेगा. अभी भी छात्र इसी आस में हैं कि न जाने कब ई-कल्याण योजना के तहत मिलने वाले पैसे भेजे जाएंगे और छात्रों को उनकी पढ़ाई में आर्थिक सहायता मिलेगी. ऐसे में छात्रों के मुद्दे पर बुलंद और मुखर होकर बोलने वाले नेता टाइगर जयराम ने एक बार फिर सरकार का ध्यान इस ओर खीचने की कोशिश की है. डुमरी विधायक जयराम महतो की पार्टी ने X पर पोस्ट कर सवालिया लिहाज में लिखा है, 'क्यों @chamralindaJMM जी, इतना क्यों तड़पा रहे है छात्रों को, छात्रवृत्ति तो दीजिए समय से रोजगार तो मिल नहीं रही, छात्रों को सुकून से पढ़ने तो दीजिए'. साथ ही इस पोस्ट में उन्होंने झारखंड सरकार में मंत्री चामर लिंडा और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी टैग किया है. इस पोस्ट के जरिए जयराम की पार्टी सरकार पर सीधा निशान साधते हुए ये कह रही है की अब सरकार राज्य के युवाओं को नौकरी देने में तो सक्षम है नहीं, पर क्या छात्रवृत्ति के लिए भी छात्रों को तड़पाना होगा? ऐसे में बड़ा सवाल यह ये भी है की आखिर छात्रों को छात्रवृत्ति के पैसे कब मिलेगी.
क्यों @chamralindaJMM जी , इतना क्यों तड़पा रहे है छात्रों को , छात्रवृत्ति तो दीजिए समय से रोजगार तो मिल नहीं रही ,छात्रों को सुकून से पढ़ने तो दीजिए @HemantSorenJMM @Ekalyan_Jhar https://t.co/meXeukGxXf
— JBKSS ARMY (@JbkssArmy) July 2, 2025
बताते चलें कि झारखंड सरकार ई-कल्याण योजना के तहत राज्य के अंदर और राज्य के बाहर पढ़ने वाले विद्यार्थियों को हर साल छात्रवृत्ति देती है. हालाँकि इस योजना के तहत स्कॉलरशिप की राशि निर्धारित नहीं है, और विद्यार्थियों के सालाना फीस के मुताबिक उन्हें छात्रवृत्ति की राशि दी जाती है. वहीं इस योजना का लाभ पाने के लिए विद्यार्थियों को हर साल आवेदन करना जरूरी है. यह यह छात्रवृत्ति 11वीं कक्षा से मिलती है और इंटरमीडिएट, डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी या उच्च स्तर में अध्ययनरत विद्यार्थी इसका लाभ उठा सकते हैं. ऐसे में JBKSS ARMY, इस पोस्ट के जरिए ये दावा करती नज़र आ रही है कि राज्य में ई-कल्याण योजना के तहत छात्रों को बीते कई दिनों से छात्रवृत्ति का पैसा नहीं मिल रहा है, जिससे छात्रों को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है.
Recent Comments