रांची (RANCHI) : राजधानी रांची के धुर्वा स्थित झारखंड राज्य युवा आयोग कार्यालय सभागार में झारखंड राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष के द्वारा संवाददाताओं को संबोधित किया गया. संवाददाताओं को इस संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से झारखंड राज्य युवा आयोग के द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं आने वाले समय में होने वाले कार्यक्रम के विषय पर जानकारी दी गई.

युवा आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि वित्तीय वर्ष के लिए गठित कार्य योजना एवं बजट राज्य सरकार को भेज दिया गया है. ऐसे में आयोग का प्रयास यह होगा कि स्वीकृत बजट का 10 प्रतिशत युवाओं के हित में कार्यरत अन्य संस्थानों से सी.एस.आर., सहायता, दान, आदि के रूप में प्राप्त हो सके. साथ ही आने वाले दिनों में विभाग के द्वारा युवा महोत्सव करवाने की तैयारी भी की जा रही है. इसका स्वरूप बनाकर विभाग को भेज दिया गया है और विभाग के द्वारा स्वीकृति मिलते ही युवा महोत्सव का आयोजन होगा. उन्होंने युवा आयोग से जुड़े हुए अन्य गतिविधियों एवं क्रियाकलापों को लेकर भी विस्तृत रूप से जानकारी को साझा की है.

बताते चले कि इस अहम बैठक में इन बिंदुओं पर मुख्य रूप से चर्चा हुई है.
1. झारखण्ड राज्य युवा आयोग के आगामी वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए सरकार की स्वीकृति हेतु राज्य के युवाओं के हितार्थ कार्य-योजना एवं बजट प्रस्ताव गठन को स्वीकृत किया गया. आयोग का प्रयास होगा कि स्वीकृत बजट का 10 प्रतिशत युवाओं के हित में कार्यरत संस्थानों, सी.एस.आर., सहायता, दान, आदि के रूप में प्राप्त हो सके. आगामी वित्तीय वर्ष में युवा हितार्थ स्वीकृति हेतु गठित कार्य-योजनाओं में से कुछ प्रमुख हैं युवा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम, एच.आई.वी जागरूकता कार्यक्रम, युवा नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम, युवा महोत्सव का आयोजन, युवा उद्यमी विकास सेमिनार, युवा नेतृत्व विकास कार्यक्रम, युवा नेचर एवं एडवेंचर ट्रेनिंग कैंप, आदि. 

2. झारखण्ड राज्य युवा आयोग के युवा हित कार्यक्रमों के संचालन में सहायता हेतु राज्य में सक्रिय सुयोग्य स्वयंसेवी संस्थाओं में से 13 को आयोग के साथ सूचीबद्ध किए जाने के प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गई. 

3. राज्य में प्रचलित सभी खेलों को पर्याप्त महत्व देने के उद्देश्य से क्रीड़ा निदेशालय के प्रतीक चिन्ह (Emblem) में संशोधन हेतु अनुशंसा की गई. 

4. राज्य के युवाओं की भागीदारी सुनिश्ििचत करते हुए झारखण्ड राज्य युवा आयोग के लिए प्रतीक चिन्ह (Emblem) तैयार को स्वीकृति प्रदान की गई. अन्तिम रूप से चयनित सर्वश्रेष्ठ प्रतीक चिन्ह को तैयार करने वाले युवा को रुपये 25,000/- का नकद इनाम एवं प्रशस्ति-पत्र दिया जाएगा. 

5. राज्य के युवा सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स (संचालकों) की पहचान करने, उनकी की समस्याओं को समझने, सरकार के स्तर से उन्हें आवश्यक का सहयोग व प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए समुचित प्रस्ताव गठित करने व 10 सर्वश्रेष्ठ संचालकों को सम्मानित हेतु एक सम्मेलन के आयोजन की स्वीकृति दी गई. 

6. उक्त के अतिरिक्त, वर्ष 2025-26 की शेष अवधि के दौरान युवाहित में आयोग के दायित्वों के निर्वहन हेतु सरकार कुछ अतिरिक्त आवंटन उपलब्ध कराने का अनुरोध, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा निर्धारित दरों के अनुसार दैनिक कर्मियों के पारिश्रमिक आदि बिन्दुओं पर निर्णय लिए गए.