साहिबगंज:जिले के तेज तर्रार उपायुक्त हेमंत सती ने इन-दिनों बेहद एक्शन में है. आगे आपको बता दें उपायुक्त हेमंत सत्ती ने तालझारी प्रखंड क्षेत्र के पगार पहाड़ व बालको पहाड़ और भतभंगा पहाड़ का दौरा कर वहां की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ओं के क्रियान्वयन एवं लाभ प्राप्ति की जानकारी लिया. वहीं उपायुक्त ने जल जीवन मिशन के तहत की गई पेयजल आपूर्ति व्यवस्था का अवलोकन किया. उन्होंने ग्रामीणों से पूछा कि उन्हें पाइपलाइन के माध्यम से शुद्ध पेयजल मिल रहा है या नहीं, इसके अलावा प्रधानमंत्री आवा स योजना के तहत आवंटित आवासों की स्थिति का भी जायजा लिया. साथ ही विरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत किए गए पौधारोपण कार्य एवं विरसा आवास योजना के लाभुकों से मिलकर फीडबैक लिया है.

आंगनबाड़ी भवन नहीं होने पर जताई नाराजगी

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पाया कि पहाड़ों के सभी गांवों में आंगनबाड़ी भवन का अभाव है. आंगनबाड़ी सेविका ने बताया कि वह अपने निजी आवास में आंगनबाड़ी केंद्र चला रही हैं, जिससे बच्चों को पढ़ाई के दौरान काफी कठि नाइयों का सामना करना पड़ता है,इस पर उपा युक्त ने तत्काल आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए जमीन चिह्नित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया है.

एक्शन में उपायुक्त कहा स्वरोजगार को मिलेगा बढ़ावा

उपायुक्त ने ग्रामीणों के आर्थिक सशक्ति करण के लिए पहाड़ों पर बसे गांवों के महिला ओं एवं पुरुषों को मशरूम उत्पादन और बांस के हेड़ी क्राफ्ट की ट्रेनिंग देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीणों को स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

ग्रामीणों से उपायुक्त ने किया सीधा संवाद

उपा युक्त ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया. इसी कड़ी में ग्रामीणों ने उपायुक्त हेमंत सत्ती के समक्ष कई समस्याओं को रखा. ग्रामीणों ने कहा कि सर हमारे गाँव में करीब 300 से ज्यादा आबादी है लेकिन आजतक हमलोगों को सड़क का लाभ नहीं मिला है. इतना ही नहीं बल्कि हमलोग खुद अपने से इस सड़क को बनाये है और यह सड़क पानी बरसात के दिन में पूरी तरह से कीचड़ मय हो जाता है,जिसमें हमलोग सही से न हीं चल पाते है. आगे बताया कि हमलोगों ने इसकी शिकायत कई बार सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भी दिए है. लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुआ है. आगे उपायुक्त हेमंत सत्ती ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि हर समय सरकार की योजनाएं गांव-गांव तक पहुंच रही हैं और सभी को इनका लाभ मिलना चाहिए.

रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर