पलामू (PALAMU) : मोहम्मदगंज थाना अंतर्गत बरडंडा गांव के टोला नावाडीह में एक महिला की उसके पति ने गला दबाकर हत्या कर दी. हुसैनाबाद थाना में पलामू के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुसैनाबाद के नेतृत्व में मोहम्मदगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. मृतका 40 वर्षीय इंदु देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया गया.

आरोपी मृतका के पति मिथलेश पाल को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाना लाया गया. मृतका के भाई पिंटू के लिखित आवेदन के आधार पर थाना दरिहट जिला रोहतास में मोहम्मदगंज थाना कांड संख्या- 74/2025 दिनांक-14 सितंबर 2025 धारा- 103(1) के तहत दर्ज किया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय भेज दिया गया. पलामू की पुलिस अधीक्षक रिश्मा रमेशन ने हुसैनाबाद थाने में बताया कि घटनास्थल से मृतका के खून से सने कपड़े और खून से सना तकिये का कवर बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि छापेमारी दल में थाना प्रभारी नारायण सोरेन, सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र तिवारी (जांचकर्ता), सब इंस्पेक्टर शेख अमानुल्लाह, सब इंस्पेक्टर मोहम्मद अंसारी, सब इंस्पेक्टर प्रदुमन पासवान, हवलदार भरदुल पासवान, सिपाही संजीत कुमार चौधरी, प्रताप प्रकाश, सुधीर राम और चालक अर्जुन राम शामिल थे.