रांची(RANCHI): सड़क पर आवारा कुत्तों का आतंक तो हर दिन दिखता है. राह चलते किसी को भी अपना शिकार बना लेते है. रांची के अस्पताल में भी हर दिन कुत्ता काटने का मामला पहुंचता है. लेकिन एक हैरान करने वाला मामला डोरंडा से सामने आया है. जहाँ कुत्ते को एक लड़की खाना खिला रही थी. तभी कुत्ते ने अन्य कुत्ते के साथ मिल कर लड़की पर ही हमला कर दिया. यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई.
बता दे कि मामला गौरी शंकर नगर डोरंडा से सामने आया है. लड़की के परिजनों के मुताबिक लड़की हर दिन कुत्ते को खाना खिलाती थी.लेकिन अचानक ऐसा पहली बार हुआ जब अन्य के साथ मिल कर उसने हमला कर दिया हो.हमला के बाद लड़की को अस्पताल ले जाया गया.जहाँ उसका इलाज चल रहा है.साथ ही लड़की डरी हुई है. कुत्ते ने गर्दन के पास वार किया है. साथ ही जैसे ही पास के एक कुत्ते ने देखा की उसने हमला किया तो वह भी लड़की को काटने दौड़ पड़ा.
गनीमत रही की लड़की के परिजन आवाज़ सुन कर तुरंत बाहर निकले.जिसके बाद किसी तरह से कुत्ते के चंगुल से बच्ची को छुड़ाया है.अगर परिजन समय पर नहीं पहुँचते तो कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी.जिस तरह से कुत्ते ने सीधे निशाना बनाया है.इससे कुत्ते से पुरे मोहल्ले में दहशत का माहौल बन गया है.
Recent Comments