धनबाद(DHANBAD):  झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नए प्रभारी का निर्देश अब जमीन तक पहुंचने लगा है.  धनबाद में भी इसका असर दिख रहा है.  शनिवार को धनबाद के संगठन पर्यवेक्षक अशोक चौधरी यहां पहुंचे.  संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.  उन्हें निर्देश दिया.  सूचना के मुताबिक धनबाद जिला कांग्रेस कार्यालय में हुई इस बैठक में 18 प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष, पर्यवेक्षक सहित अन्य मौजूद थे. बैठक के बाद The Newspost से बात करते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि धनबाद में पत्रकार पिटाई कांड की जानकारी तो उन्हें है.   

लेकिन इसके लिए अलग से जांच टीम धनबाद पहुंची है.  इसलिए इस मुद्दे पर वह कुछ नहीं कहेंगे.  उन्होंने कहा कि 90 दिनों के अंदर में धनबाद जिले में निचले स्तर पर कांग्रेस समितियां का पुनर्गठन होगा.  जो लोग सक्रिय नहीं है, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा और जो पुराने लोग निष्क्रिय बने हुए हैं ,उन्हें सक्रिय किया जाएगा.  धनबाद जिला कांग्रेस के अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि इन निर्देशों का पालन करने के लिए जिला कमेटी सक्रिय हो गई है.  वह खुद हर दिन किसी ने किसी इलाके में संगठन के लोगों के साथ बैठक करेंगे और संगठन को सक्रिय करने का हर संभव प्रयास करेंगे. 

धनबाद से संतोष की रिपोर्ट