रांची(RANCHI): झारखण्ड का नाम फिर से आतंकी गतिविधि के लिए चर्चा में बना है.देर रात राजधानी रांची के इस्लामनगर स्तिथ तबरक लॉज में दिल्ली पुलिस और ATS की रेड की गई जिसमें अशहर दानिश नाम के एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है.इसके पास से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए है. जिसे दिल्ली पुलिस और ATS साथ लेकर चली गई.

बताया जा रहा है कि दानिश का लिंक ISISI संगठन से है. ऑनलाइन एप के जरिये देश विरोधी गतिविधि में कई लोगों के साथ जुड़ा हुआ था.साथ ही देश में कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना थी.इसके साथ अभी और भी कई लोग जुड़े थे जिनकी भी तलाश जारी है.

बता दे कि अशहर दानिश बोकारो के पेटवार का रहने वाला है और लम्बे समय से रांची के लॉज में रह रहा था. इसकी गतिविधि की जानकारी दिल्ली पुलिस को मिली जिसके बाद कार्रवाई की गई है.अब पुलिस इसे कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लेकर दिल्ली जाएगी