जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में होली पर्व के अवसर पर जिला पुलिस द्वारा शहर की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. इसके अलावा शहर की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से भी की जा रही है. वहीं, जिले के एसएसपी ने होली को लेकर शक्ति कमांडो, टाइगर कमांडो, पीसीआर और ट्रैफिक जवानों व ड्यूटी में तैनात तमाम पुलिस अधिकारियों को चौकन्ना रहने व हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
वहीं, सभी जवानों को एक जैकेट भी उपलब्ध कराया गया है. जैकेट में उनकी पहचान दी गई है. साथ ही इस जैकेट में रेडियम भी लगाया गया है, जिससे देर रात भी जवान अगर सड़कों पर ड्यूटी में रहेंगे तो दूर से ही पुलिस की पहचान हो जाएगी.
रिपोर्ट: रंजीत कुमार ओझा
Recent Comments