जमशेदपुर(JAMSHDPUR):जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित केबल टाउन व आस पास के इलाके में अब सामान्य दर पर टाटा स्टील बिजली उपलब्ध कराएगी. झारखण्ड उच्च न्यायलय मे चल रहे इस मामले मे ऐतिहासिक फैसला सुनाया गया ,है जिससे तमाम केबल टाउन के निवासियों मे खुशी की लहर है.बस्तीवासियों का कहना है कि पहले बिजली की दर काफी महंगी थी और बिजली बहुत ज्यादा कटती थी, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर बहुत असर पड़ता था. अब झारखंड उच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद अब हम लोग को सामान्य दर पर बिजली मिलेगी.

केबल कंपनी बंद होने के तीन वर्षो तक कॉलोनी मे बिजली नहीं थी

आपको बताये कि केबल कंपनी बंद होने के तीन वर्षो तक कॉलोनी मे बिजली नहीं थी उसके बाद एक सोसाइटी के माध्यम से तक़रीबन 40 प्रतिशत अधिक मूल्य पर टाटा कंपनी द्वारा यहां बिजली उपलब्ध करवाई गई थी.तक़रीबन दो वर्ष पूर्व कॉलोनी के तमाम निवासियों ने एक जुटता का परिचय दिया और केबल टाउन निवासी रामविनोद सिंह द्वारा उच्च न्यायलय में इसको लेकर याचिका दायर किया, और अब जाकर केबल टाउन निवासियों के पक्ष मे फैसला आया है. इसको लेकर यहां के निवासियों ने खुशी की लहर है.

उच्च न्यायलय के फैसले के बाद लोगों में उत्साह

 समाजसेवी शिवशंकर सिंह ने इसे जनता की जीत करार दिया है, साथ ही न्यायलय के प्रति आभार भी व्यक्त किया.स्थानीयों ने कहा कि अब सभी निवासियों को अलग अलग कनेक्शन मिलेगा वो भी सामान्य दर पर जो खुशी की बात है.

रिपोर्ट-रंजीत ओझा