जमशेदपुर(JAMSHEDPUR ):मानगो के उलीडीह पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.जहां उलीडीह पुलिस ने ननकू लाल की हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. वहीं इस मामले म पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल दो जिन्दा कारतूस मोबाइल और एक बाइक भी जप्त किया गया है.

पढ़ें पूरे मामले पर सिटी एसपी ने क्या कहा

हत्याकांड का खुलासा करते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि 19 अप्रैल को उलीडीह थाना क्षेत्र के खड़िया बस्ती मे एक कारपेंटर ननकू लाल की अपराधियों द्वारा हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद पटमदा डीएसपी के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया था, जिसके बाद टीम ने तकनीकी तरीके का इस्तेमाल कर इन दोनों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें क्यों की गई थी हत्या

 सिटी एसपी ने बताया कि अपराधियों और मृतक में एक साल से बार बार झगड़ा हुआ करता था, जिसके बाद कृष्णा सिंह जो 22 वर्ष का है अपने साथी जस्वीर के साथ मिल कर ननकू लाल की हत्या कर दी, फिलहाल पुलिस ने दोनों हत्या के आरोपियों को जेल भेज दिया है.

रिपोर्ट-रंजीत ओझा