रांची(RANCHI): अब रांची के नए एससपी कौशल किशोर होंगे. वो सुरेंद्र झा की जगह लेंगे. सुरेंद्र झा झारखंड मुख्यालय में योगदान देंगे. गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने 8 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है. इस संबंध में शाम में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. प्रशांत सिंह ADG, अपराध अनुसंधान विभाग रांची को अगले आदेश तक ADG, झा.स.पु. रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है.
कौन हैं कौशल किशोर
कौशल किशोर 2012 बैच के IPS अधिकारी रहे हैं. वो दुमका के एसपी और धनबाद के एसएसपी भी रहे हैं. अभी वो पीटीसी पदमा में एसपी के पद पर कार्यरत हैं. इसके अलावा उनके जिम्मे जैप 7 का अतिरिक्त प्रभार भी है.
Recent Comments