टीएनपी डेस्क: बिहार की राजनीति में हलचल तेज़ हो गई है. एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर जारी चर्चाओं के बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक अहम बैठक हुई. यह बैठक करीब 15 मिनट तक चली, लेकिन सूत्रों के अनुसार सीट शेयरिंग पर कोई सहमति नहीं बन सकी. बैठक के बाद भाजपा के शीर्ष नेता बिना कुछ कहे मांझी के आवास से निकल गए. वहीं, पत्रकारों से बात करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि यह सिर्फ एक औपचारिक मुलाकात थी. उन्होंने स्पष्ट किया कि “इस बैठक में किसी भी तरह की राजनीतिक चर्चा नहीं हुई है.”
जब उनसे सीट बंटवारे से जुड़ा सवाल पूछा गया तो मांझी ने कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया और सीधे दिल्ली रवाना हो गए. सूत्रों का कहना है कि एनडीए के घटक दलों में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत जारी है, लेकिन अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा गया है.

Recent Comments