धनबाद(DHANBAD): आश्वासन और झूठ के पिटारा से ऊबे धनबाद के पत्रकार अब अपना आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया है. धनबाद प्रेस क्लब के बैनर तले 24 अप्रैल को पत्रकार धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना देंगे. पत्रकारों ने धरना के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति ली है. पत्र में कहा गया है कि 16 अप्रैल को रणधीर वर्मा चौक पर कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष राशिद राजा अंसारी एवं उनके पुत्रों तथा भाइयों ने पत्रकारों पर जानलेवा हमला किया. मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई है.
कार्रवाई नहीं होने के कारण पत्रकारों में आक्रोश है. धनबाद प्रेस क्लब ने सभी पत्रकारों से अनुरोध किया है कि धरना में शामिल होकर एकजुटता का प्रदर्शन करे. बता दें कि 16 अप्रैल को ईडी द्वारा राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ चार्जशीट के विरोध में कांग्रेस के लोग आयकर कार्यालय पर धरना देने गए थे. लौटने के क्रम में कांग्रेस के लोग धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर खुलेआम गुंडागर्दी की. पत्रकारों को पीटा, धनबाद प्रेस क्लब कार्यालय परिसर में घुसकर मारपीट की. एक पत्रकार को गंभीर चोटे आई. पत्रकारों ने इसके खिलाफ धनबाद थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई .
भरोसा मिला लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इधर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने तीन सदस्य जांच समिति बनाई. जांच समिति भी आकर धनबाद से चली गई. कई दिन बीत गए, समिति ने प्रदेश को क्या रिपोर्ट दी, इसका खुलासा नहीं हुआ है. कांग्रेस के जो भी नेता धनबाद आते हैं, सभी यही कहते हैं कि पत्रकारों को न्याय मिलेगा. लेकिन कब न्याय मिलेगा, कैसे मिलेगा, इसकी रूपरेखा कुछ नहीं बताते. कांग्रेस और पुलिस वाले इस मामले को ठंडा होने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब पत्रकारों का धैर्य जवाब दे गया है. गुरुवार से फिर आंदोलन की शुरुआत होने जा रही है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments