टीएनपी डेस्क (TNP DESK): झारखंड सामान्य स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा यानि कि JSSC-CGL पेपर लीक मामले में अब परत दर परत खुलती जा रही है. जैसे-जैसे समय पार हो रहा है, होश उड़ाने वाले नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं.
ऐसे में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा के पेपर लीक मामले में 28 अभ्यर्थियों के नाम सामने आए हैं. जिन्हें परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र दिए गए थे. CID की जांच में यह पता चला है की पेपर लीक मामले में गिरफ्तार शशिभूषण दीक्षित और अन्य आरोपियों के पास से जो मोबाइल फोन बरामद हुआ था उसमें कुल 28 अभ्यर्थियों के नाम की सूची, उनके रोल नंबर, परीक्षा केंद्र के नाम, साथ ही एजेंट के नाम भी शामिल है. गौर करने वाली बात यहां ये है कि जिन 28 अभ्यर्थियों के नाम इस सूची में थे, उनमें से 10 बच्चे ऐसे हैं जिन्होंने परीक्षा पास भी की है.
इसके अलावा कई गिरफ्तार आरोपियों से जुड़े बैंक खातों से भी पेपर लीक मामले में मोटी रकम के लेन देन के साक्ष्य मिले हैं. हालांकि मामले का मास्टरमाइंड मानें जा रहें शशिभूषण दीक्षित के बैंक खाते से सबसे ज्यादा ट्रांजेक्शन किये गए हैं. ऐसे में ऐक्सिस बैंक और यस बैंक के खाते से करीबन 8 लाख रुपए का लेन-देन हुआ है. बैंक ट्रांसफर के अलावा मामले में यूपीआई के जरिए भी अच्छी खासी रकम अभ्यर्थियों से ली गई थी. साथ ही जांच में जिन 28 अभ्यर्थियों के नाम की सूची मिली है, परीक्षा के एक दो दिन पहले उनके लोकेशन भी नेपाल बॉर्डर के पास के ही बताए जा रहे हैं.
Recent Comments