दुमका(DUMKA):शारदीय नवरात्र के दौरान 28 सितंबर को दुमका के हंसडीहा में सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटित हुई.  स्टेज प्रोग्राम देने के बहाने तीन युवकों ने देवघर की महिला कलाकार को हंसडीहा लाया जहां गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया गया.

2 अक्टूबर को पीड़िता ने हंसडीहा थाना में 3 युवकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई.  मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने नामजद तीनों आरोपी पारस यादव, राजन राज और सौरभ कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.  जेल भेजे गए आरोपी पारस यादव खोरठा गायक है.  

हाल ही में पारस राज यादव के नाम से साड़ी नीला नीला गाना गाकर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी.  यू ट्यूब पर अपलोड गाना को एक महीना में 17 मिलियन लोग देख चुके है.  अश्लील गाना गाने वाले पारस राज यादव ऐसा घृणित कार्य कर बैठेगा किसी को इसका आभास नहीं था.  

दुमका एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने बताया कि गैंगरेप का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू किया. और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.उन्होंने बताया कि सभी पूर्व से परिचित थे. यूट्यूब पर वीडियो बनाया करते थे. वीडियो बनाने के लिए ही बुला का रेप की घटना को अंजाम दिया गया है.