टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : जयराम महतो की मुखरता के किस्से आखिर किसने नहीं सुने हैं. अपनी बेबाकी और बुलंद भाषाशैली के कारण मशहूर हुए डुमरी विधायक जयराम की पार्टी ने हालही में कार्यकर्ता सम्मेलन एवं जनसभा में बड़ी बात कही है. जन सभा संबोधन में टाइगर जयराम महतो ने कहा कि डिटरमिनेशन, डेडीकेशन और डिसिप्लिन जरूरी है और डिसिप्लिन पर विशेष रूप से हमारे कार्यकर्ताओं को ध्यान देने की आवश्यकता है. साथ ही उन्होंने आगे ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन का उदाहरण देते हुए कहा की आपसी कार्यकर्ताओं में सामजंस मजबूती लाना बेहद जरूरी है.

इस जनसभा के दौरान डुमरी विधायक ने यह भी कहा की टिस्को टाटा आदि कंपनियों के बर्बरता में सुधार के लिए हमारे लोगों को सत्ता में आना होगा. इससे यह साफ है की धनबाद में सेल को लेकर डुमरी विधायक ने निशाना साधा है. 

वहीं इस मौके पर संगठन केंद्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो ने कहा कि 'झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा' आखिरी व्यक्ति तक की उम्मीद है. हमारे आंदोलन से राज्य के कई मामलों पर फिलहाल एसआईटी, सीआईडी जांच चल रही है और कई गुनहगार जेल में भी हैं. ऐसे में हम सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के लिए पूर्ण ईमानदारी के साथ काम करना होगा और बाहरी मानसिकता वालों से सत्ता की चाभी छीननी होगी.