धनबाद(DHANBAD): मंईयां सम्मान योजना को लेकर महिलाओं की परेशानी कम नहीं हो रही है. झारनेट पर तो पोर्टल लांच कर दिया गया है, लेकिन पासवर्ड जेनरेट नहीं हुआ है. इस वजह से काम बंद है. महिलाओं के नए आवेदन की अपलोडिंग बंद है, साइट नहीं खुलने से पुराने आवेदनों की जांच भी नहीं हो पा रही है. इधर, महिलाएं खाते में राशि नहीं आने से परेशान दिख रही है. बता दें कि सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने सम्मान योजना में गड़बड़ी को रोकने के लिए कई बदलाव किए है. विभाग द्वारा लांच नई पोर्टल का साइट सीओ और बीडीओ के लॉगिन से ही खुलेगा.
सीओ - बीडीओ को मिलेगा नया पासवर्ड
सीओ - बीडीओ का अपना-अपना पासवर्ड होगा. पासवर्ड डालते ही ओटीपी आएगा, इसके बाद साइट खुलेगी. तब नया आवेदन अपलोड और पुराने आवेदनों की जांच हो सकती है. इधर, मंईयां सम्मान योजना के लिए महिलाएं सीओ ऑफिस का चक्कर लगा रही है. उनका कहना है कि आवेदन जमा करने के बाद भी खाते में राशि नहीं आ रही है. यह पता लगाने वह रोज सीओ ऑफिस पहुंच रही है. सम्मान योजना की साइट बंद होने से कुछ दिन पहले धनबाद सीओ कार्यालय में महिलाओं ने हंगामा भी किया था. इधर धनबाद सीओ ऑफिस के कर्मचारियों ने नोटिस चिपकाया है कि योजना की साइट बंद है. बता दे कि योजना के लिए प्रज्ञा केंद्र और राज्य सरकार के बीच का करार 31 दिसंबर' 2024 को खत्म होने के बाद साइट बंद है.
सूत्र बताते हैं कि 24 से 48 घंटे में पासवर्ड जनरेट हो सकता है
सूत्र बताते हैं कि 24 से 48 घंटे में पासवर्ड जनरेट हो सकता है. इसके बाद साइट काम करने लगेगा, फिर महिलाओं की समस्या खत्म हो जाएगी. सूत्रों के अनुसार मंईयां सम्मान योजना की वेबसाइट को अपग्रेड करने का काम अभी भी चल रहा है. इसके बाद सभी जिलों को अलग-अलग लॉग इन पासवर्ड मिल जाएगा. सूत्र बताते हैं कि साइट खुलते ही नए लाभुकों के नाम की एंट्री शुरू हो जाएगी. उसके बाद लंबित आवेदनों का निपटारा भी शुरू हो सकता है. नए लाभुकों के नाम जिस महीने से जुड़ेंगे , उसे अगले महीने से ₹2500 मिलने लगेंगे. बता दें कि अभी झारखंड के विभिन्न जिलों और प्रखंडों में रोज महिलाएं अपने पेंडिंग आवेदनों के लिए पहुंच रही है. वेबसाइट बंद होने की वजह से अधिकारी उन्हें कुछ भी नहीं बता पा रहे है. यह अभी एक समस्या है कि कई लाभुकों का बैंक खाता आधार से नहीं जुड़ा है. कुछ तो ऐसे हैं जिनके नाम गलत हैं, बैंक अकाउंट गलत है या आईएफएससी कोड गलत है. इस वजह से राशि फंसी हुई है.
मंईयां सम्मान योजना झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है
मंईयां सम्मान योजना झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना के प्रति महिलाओं में उत्साह भी अधिक है. राज्य सरकार ने 5225 करोड रुपए झारखंड के 24 जिलों के बीच आवंटित किया था . सूत्रों के अनुसार 5225 करोड रुपए चालू वित्तीय वर्ष के चार माह की अवधि के लिए आवंटित हुई है. जानकारी के अनुसार लाभुकों की संख्या को देखते हुए सबसे अधिक राशि गिरिडीह जिले को आवंटित हुई थी . रांची दूसरे स्थान पर थी . सबसे कम राशि सिमडेगा जिले को आवंटित हुई थी . धनबाद को 353.76 करोड़ की राशि का आवंटन हुआ था . सबसे अधिक राशि गिरिडीह को 423. 61 करोड़, रांची को 419.93 करोड़, सिमडेगा को 83.58 करोड़ का आवंटन हुआ था. चुनाव के पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की थी कि दिसंबर महीने से सम्मान योजना की राशि 1000 से बढ़ाकर ढाई हजार कर दी जाएगी. उसके बाद यह राशि बढ़ाकर 2500 कर दी गई है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments