धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के लगभग 77 हज़ार से अधिक लाभुकों को महिला दिवस 8 मार्च को मंईयां सम्मान की राशि नहीं मिल सकेगी. होली तक भी मिलेगा कि नहीं, इसपर संशय रहेगा. सम्मान योजना के आवेदनों की जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, तरह-तरह की गड़बड़ियों का खुलासा हो रहा है. लाभुकों के आधार कार्ड में डुप्लीकेसी मिल रही है. एक ही बैंक अकाउंट से कई आवेदन किए गए है. आधार कार्ड में डुप्लीकेसी का मतलब हुआ आधार नंबर किसी अन्य जनकल्याणकारी योजना में भी है. जांच में यह सब मिलने के बाद खातों को होल्ड पर कर दिया गया है. गलत तरीके से राशन कार्ड में नाम दिखाकर योजना का आवेदन करने की वजह से भी आवेदन होल्ड पर है. अब जांच से ही स्पष्ट होगा कि सही में क्या है? कई लाभुक तो ऐसी  भी हैं, जो केंद्र और राज्य सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले रही है.  

परिवार में सरकारी नौकरी वाले भी किये है आवेदन 

अधिक राशि की लालच में आवेदन कर अब फंस गई  है. कुछ तो लाभुक ऐसी  भी  हैं कि जिनके घर वाले सरकारी नौकरी में भी है. सूत्रों के अनुसार धनबाद जिले में 77,000 से अधिक लाभुकों को सम्मान योजना का लाभ मिलने पर फिलहाल संशय है. कम से कम होली तक तो उनको राशि नहीं ही मिलेगी. सामाजिक सुरक्षा कोषांग, झारखंड ने ऑनलाइन जांच में इन लाभुकों  के आवेदन में गड़बड़ी पाई है. उसके बाद  खाते को होल्ड पर रख दिया गया  है. धनबाद में कई लाभुक वैसी  हैं, जिनकी उम्र 51 साल हो गई है. उनको भी योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा. एक आंकड़े के अनुसार धनबाद जिले में कुल 78,904 लाभुकों के खाते को ऑनलाइन पोर्टल पर होल्ड किया गया है.  इन आवेदनों का अब भौतिक सत्यापन के बाद ही राशि ट्रांसफर हो सकेगी. जानकारी के अनुसार सबसे अधिक होल्ड पर रखे गए लाभुकों  की संख्या गोविंदपुर और झरिया अंचल  में है.  गोविंदपुर में 12,232 और झरिया में 12,168 लाभुकों  का आवेदन होल्ड पर है. वहीं बाघमारा प्रखंड में 9,845 तथा धनबाद सदर में 9,332 आवेदन होल्ड पर है. पूर्वी टुंडी में 1,809 और टुंडी में 2,936 आवेदन विभिन्न करने  से होल्ड पर है.

51 साल से अधिक उम्र की महिलाओं ने कर रखा है आवेदन 
  
यह भी जानकारी मिली है कि बाघमारा में 267 बलियापुर में 86 धनबाद में 143 सहित अन्य प्रखंडों में भी सूची में 51 साल के लोगों के नाम है. अब उनके नाम हटाए जा सकते है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 6 जनवरी को नामकुम में आयोजित कार्यक्रम में 56 लाख से भी अधिक महिलाओं के खाते में राशि की किश्त जारी की थी. इसके बाद लगातार गड़बड़ियां सामने आने लगी, तो राशि ट्रांसफर का काम रोक दिया गया. गलत लाभुकों की पहचान की जा रही है. सूत्रों के अनुसार जिस रफ्तार में गड़बड़ियां मिल रही है, ऐसा लगता है कि अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है. क्योंकि गड़बड़ियां चौंकाने वाली मिल रही है. बोकारो सहित अन्य कई जिले में जब जांच शुरू कराई गई तो एक बहुत बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ था. 

बोकारो में जांच शुरू हुई तो हुए कई खुलासे 

बोकारो डीसी ने जब जांच शुरू कराई, तो  झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में एक बहुत बड़े फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ था. साथ ही बोकारो के इस फर्जीवाड़े के तार बंगाल से जुड़ गए थे. एक ही बैंक खाता का नंबर दर्ज कर अलग-अलग नाम से अलग-अलग प्रखंडों से कुल  95 बार आवेदन किए गए थे. बात इतनी ही नहीं थी, सत्यापन के क्रम में बोकारो जिले में कुल 11,2 00 डुप्लीकेट आवेदन प्राप्त हुए थे. उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा योजना के लाभुकों का भौतिक सत्यापन के क्रम में एक ही बैंक खाता का नंबर दर्ज कर अलग–अलग नाम से अलग–अलग प्रखंडों से कुल 95 बार आवेदन किये गए थे.  जिसमें चास प्रखंड–चास नगर निगम क्षेत्र से कुल 67 बार एवं गोमिया प्रखंड से 28 बार आवेदन किये गए थे. जांच क्रम में यह पता चला था कि इंडसइंड बैंक में ही ऐसे ज्यादतर बैंक खाते खुले थे. यह सभी आवेदन पलामू जिले के डालटेनगंज के मेदनीनगर स्थित सीएससी वीएलई सुमीत कुमार के आइडी सं. 542316220013 से किये गए थे . 

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो