रांची(RANCHI): झारखण्ड करणी  सेना के अध्यक्ष विनय सिंह की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी है.घटना MGM थाना क्षेत्र के बालीगुमा क्षेत्र की बताई जा रही है.विनय सिंह अपने सहयोगियों के साथ एक होटल में बैठे थे तभी अचानक वहां पास अपराधी पहुंचे और गोली मार कर चलते बने.घटना के बा मौके पर पुलिस पहुँच कर जाँच में जुटी है.साथ ही घटना की सुचना मिलते ही बड़ी संख्या में आसपास के लोग भी पहुँच गए है. करणी  सेना के अध्यक्ष की हत्या के बाद इलाके बवाल मच गया है.घटना से आक्रोशित लोगों ने डिमना चौक को जाम कर दिया है.हत्या से क्षत्रिय समाज में गुस्सा है