TNP DESK- अग्निवीर में नौकरी कर देश के लिए शहीद हुए देवघर के लाल 24 वर्षीय युवक नीरज चौधरी को गमगीन माहौल में उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. नीरज देवघर के मधुपुर प्रखंड के कजरा गांव के निवासी थे. अग्निवीर की नौकरी में उनका पदस्थापन लद्दाख के सियाचिन में था. मंगलवार को भीषण हिमस्खलन की चपेट में आने से नीरज शहीद हो गए थे. इस घटना की खबर न सिर्फ मधुपुर में बल्की पूरे जिला का माहौल गमगीन कर दिया था. सारी प्रक्रिया होने के बाद आज तिरंगा में लपटा हुआ उनका पार्थिव शरीर मधुपुर पहुचा. पार्थिव शरीर का दर्शन करने के लिए झारखंड सरकार के मंत्री, विधायक, पूर्व मंत्री, डीसी, एसपी ,जनप्रतिनिधि सहित लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था. पैतृक घर से शमशान घाट तक लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर अमर रहे के नारे लगाएं. अंतिम यात्रा के दौरान हर कोई रो रहा था वहां का माहौल ऐसा बन गया कि इंद्र देव ने भी अपने आप को रोक न सके. अविवाहित होने के कारण नीरज के चाचा राहुल कुमार चौधरी ने मुखाग्नि दी. इस मौके पर आर्मी के जवान भी मौजूद है.

रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा