धनबाद(DHANBAD) : झरिया मास्टर प्लान को लेकर उपायुक्त आदित्य रंजन के साथ कोयला मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी हिटलर सिंह तथा प्रबंधक (माइनिंग) सचिन मालपा ने सोमवार को बैठक की. बैठक में झरिया मास्टर प्लान के सफल कार्यान्वयन के लिए सभी कार्यों को समय पर पूरा करने तथा सभी गतिविधियों की सख्त निगरानी करने का निर्णय लिया गया. उपायुक्त ने कहा कि इसके लिए सभी कार्यों को तेजी से पूरा करना है.
साथ ही बेलगड़िया, करमाटांड़ एवं कुसुम विहार में शीघ्र एक - एक पुलिस पोस्ट (टीओपी) का निर्माण करने का निर्णय लिया गया, वहीं बेलगड़िया में इलेक्ट्रिक रिक्शा एवं इलेक्ट्रिक बस चलाने पर चर्चा की गई. उपायुक्त ने बेलगड़िया के शत -प्रतिशत निवासियों का राशन कार्ड बनाने एवं उन्हें उज्ज्वला योजना से अच्छादित करने का निर्देश दिया. बैठक में झरिया मास्टर प्लान के महाप्रबंधक राजीव चोपड़ा, बीसीसीएल के महाप्रबंधक एमके सिंह, जेआरडीए के सलाहकार डीएन माहापात्रा, मुख्य प्रबंधक (माइनिंग) संजय कुमार, वित्त प्रबंधक अजय भरतिया उपस्थित थे. बता दे कि झरिया में लगभग 100 साल से भूमिगत आग लगी हुई है.
इस भूमिगत आग के ऊपर हजारों लोग रह रहे हैं. लेकिन अब तक इन लोगों को सुरक्षित बसाने का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया है. एक बार फिर से झरिया मास्टर प्लान के तहत राशि मंजूर करके इनको बसाने की कवायद शुरू की गयी है. झरिया मास्टर प्लान 2009 में लाया गया था. 2021 तक अग्निप्रभावित और डेंजर जोन में रहने वाले लोगों को विस्थापित करने का लक्ष्य था. लेकिन लंबे समय के प्रयास के बाद भी यह सफल नहीं हो पाई. अब केंद्र सरकार ने झरिया मास्टर प्लान के लिये 5940 करोड़ के राशि की मंजूरी दी है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments