गोड्डा(GODDA):  गोड्डा जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया जब सुबह लगभग 11 बजते बजते एक के बाद एक करीब 60 की संख्या में बच्चियां अस्पताल पहुँचने लगी . उनमे से कुछ बच्चियां उलटी की शिकायत लेकर पहुंची तो कुछ के पेट और सर में दर्द की शिकायत थी .आनन फानन में अस्पताल में सभी का इलाज शुरू किया गया .सभी को सलाईन चढाया जाने लगा .

आम और दूध की वजह से बना था कुछ लड़कियों को गैस

अस्पातल परिसर में गोड्डा कस्तूरबा विद्यालय बंका की वार्डन पूजा भारती  ने बताया कि देर शाम सभी को आम दिया गया था .आम खाने के बाद दूध भी सभी ने पिया और सुबह के नाश्ते में बच्चियों ने पोहा खाया जिससे कुछ लड़कियों को गैस बन गया और तीन चार लड़कियों को उल्टियां भी हुई थी .अब उन बच्चियों को देखकर एक एक कर सभी ने शिकायत शुरू कर दिया जिससे सभी को अस्पताल लाना पड़ गया .

इलाज के बाद अधिकांश बच्चियां लौटी विद्यालय 

सभी लड़कियों को सदर अस्पताल में इलाज करवाने के बाद छुट्टी दे दी गयी और सभी को विद्यालय पहुंचाया गया .लगभग दस से 12 लड़कियों को सलाईन चढ़ाया जा रहा था जिसके बाद उन्हें भी वापस भेज दिया जायेगा .

नाश्ते में छिपकली की बात निराधार निकली 

सुबह जब बच्चियों को उलटी शुरू हुई तो ये अफवाह फैली की नाश्ते में मिली सब्जी में छिपकली थी .मगर वार्डन पूजा भारती ने कहा ये बिलकुल निराधार बातें हैं .दरअसल जो सब्जी बनी थी उसमे जो लाल मिर्च डाला गया था उस मिर्च में डंठल सहित मिर्ची नजर आई जिसे लड़कियों ने छिपकली समझ लिया .ऐसी कोई बात नहीं थी .

रिपोर्ट: अजीत, गोड्डा