पाकुड़ (PAKUR): पाकुड़ में छठ महापर्व की तैयारी को लेकर सांसद विजय हांसदा ने शहर के कई छठ घाटों का दौरा किया. उन्होंने घाटों पर चल रहे कामों की बारीकी से समीक्षा की और पूजा समितियों के सदस्यों से बातचीत की. सांसद ने अब तक की गई तैयारियों की जानकारी ली और कहा कि छठ पर्व आस्था, श्रद्धा और स्वच्छता का प्रतीक है, इसे शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है.

निरीक्षण के दौरान सांसद ने घाटों की साफ-सफाई, रोशनी, पेयजल, शौचालय और सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति देखी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाएं.

सांसद ने कहा कि छठ जैसे बड़े पर्व में प्रशासन और समाज दोनों की भागीदारी जरूरी है. सरकार ने भी सभी जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षकों को साफ-सफाई और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे छठ पर्व को आपसी एकता, भाईचारे और स्वच्छता के साथ मनाएं, ताकि यह पर्व पूरे जिले के लिए मिसाल बन सके.

रिपोर्ट: विकास कुमार साहा