गिरिडीह(GIRIDIH): गिरिडीह जिले के गांव से एक नटवरलाल की कहानी सामने आई है. इस व्यक्ति ने गावां प्रखंड की 120 महिलाओं को बड़ा चूना लगाया है. प्राइवेट फाइनेंस कंपनी भारत फाइनेंस से लोन यानी कर्ज दिलाकर उस राशि को हड़प लेने का यह काम करता था. इस व्यक्ति का नाम रवि शंकर मोदी है. यह गावां में ही रहता था और महिलाओं को उनकी जरूरत का हवाला देकर कर्ज भी दिलाता था.भारत फाइनेंस नामक कंपनी के माध्यम से यह काम होता था.
जानिए किस प्रकार से महिलाओं को इसने बड़ा है चूना लगाया
गावां के जमडार का रहने वाला रवि शंकर मोदी गरीब महिलाओं को भारत फाइनेंस नमक की कंपनी से कर्ज दिलाता था. यह काम हुआ लगातार करते रहता था कई महिलाओं के खाते से वह खुद आधार कार्ड के माध्यम से पैसा निकलवा लेता था उसके बाद फिर जमा भी कर दिया देता था महिलाओं के नाम पर दिया गया कर्ज गोवा जमा भी करता था इस प्रकार से फाइनेंस कंपनी के पदाधिकारी को भी किसी प्रकार का शक नहीं हुआ. अब उसने बड़ा कांड करने का तय कर लिया था उसने गांव की 120 महिलाओं के नाम पर ऋण स्वीकृत करवाया. किसी महिला के नाम पर 40000 तो किसी के नाम पर 60000, किसी के नाम पर 30000 रुपए के लोन स्वीकृत करवा कर वह इन्हें फर्जीवाड़ा कर खाते से निकलवा लिया. मोटे तौर पर उसने इन महिलाओं के कर्ज के पैसे लगभग डेढ़ करोड़ रुपए इकट्ठा कर लिए. उसके बाद वह गांव से फरार होने का प्लान किया सबसे पहले उसने अपने घर को गांव के ही किसी व्यक्ति को भेज दिया उसके बाद वह लखनऊ फरार हो गया.
जब फाइनेंस कंपनी के लोगों ने महिलाओं से ऋण वापसी नोटिस दिया तब इन महिलाओं को पता चला कि रविशंकर मोदी ने कांड कर दिया है. उनके नाम पर कर्ज स्वीकृत करवा कर खाते से पैसा हड़प लिया है. इसी बीच नटवरलाल रवि शंकर मोदी अपने घर के कुछ सामान को पिकअप वैन से गांव से ट्रांसपोर्टर के माध्यम से भिजवा रहा था तो महिलाओं को पता चल गया कि रविशंकर मोदी फरार हो गया है और उसका सामान पीछे से जा रहा है. महिलाओं ने माल वाहक पिकअप वैन को पकड़ लिया. उसके बाद सड़क जाम कर दिया गया.फिर यह मामला थाना तक पहुंचा. गावां के अंचल अधिकारी अविनाश रंजन और थाना प्रभारी महेश चंद्र गांव पहुंचे और महिलाओं को समझा बूझाकर जाम छुड़वाया. रवि शंकर मोदी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है.
Recent Comments